तहसील प्रभारी खड्डा, कुशीनगर। किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई खड्डा केअध्यक्ष सोबरन सिंह,संभू यादवब्लाकअध्यक्षरामकोला, रामबेलास गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष खड्डा,सुभाष कुशवाहा उपाध्यक्ष खड्डा आदि किसानों नेताओ ने ट्रैक्टर रैली निकाली,हालाकि भीषण वर्षा ने रैली को प्रभावित किया फिर भी किसानो ने अपनी मांगों के प्रति जागरूकता दिखाई।किसानों की मागें निम्न हैं
1.सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली ,किसानों के निजी नलकूपो का मीटर न लगाया जाय एवम नए निजी नलकूपों के कनेक्शन पर 300मीटर बिजली पूर्व की भाती निशुल्क दिया जाय।
2.विगत चार वर्षो में गन्ने के मूल्य मे केवल 25 रुपए की वृद्धि की गई जिससे किसानों की माली हालत दयनीय हो गई है ।किसानों को 500रुपए गन्ना मूल्य दिया जाय।
3.प्रदेश के कई चीनी मिलों पर करोड़ों रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान बाकी है जिसे अविलंब भुगतान किया जाय।
4.आवारा पशुओं से किसानों को मुक्ति दिलाया जाय
5.एम एसपी गारंटी कानून बनाकर सरकार अमलीजामा पहनाए।स्वामीनाथन कमेटी का रिपोर्टऔर ब _2_ई _500के फार्मूले को लागू किया जाय एवम किसानों को उचित लाभकारी मूल्य दिया जाय।
6. एन जी टी के नियमो में किसानों को ढील दिया जाय और कृषि यंत्रों में सब्सिडी दिया जाय एवम जी एसटी से मुक्त रखा जाय।
7.भूमि का अधिग्रहण नीति को किसानों के अनुकूल बनाया जाय।
8.लखीमपुरखीरी कांड के दोषियों को कठोर सजा दिया जाय एवम दोषी मंत्री को बरखास्त किया जाय ।किसानों पर लगे झूठे मुकदमों को अविलंब हटाया जाय।
9. बुआई के समय उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय।
दैविक आपदा सुखा एवम बाढ़ आने पर हवाई सर्वेक्षण कर किसानों को उचित मुवावजा दिया जाय ।रैली में नागेंद्र कुशवाहा,मोहन कुशवाहा,विजय कुशवाहा,अर्जुन कुशवाहा, लालपरिखन,गुलाब आदि किसान उपस्थित रहे।
Check Also
अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर AIMPLB ने सरकार से की सख्त मांग, कहा – ‘हादसे की वजहों की हो गहराई से जांच’।
AIMPLB On Air India Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट …