भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के सम्मान में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी MCA ने बड़ा कदम उठाया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखने का फैसला किया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की 15 अप्रैल को हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान यह फैसला लिया गया। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर और विजय मर्चेंट जैसे खिलाड़ियों के नाम पर वानखेड़े स्टेडियम में स्टैंड मौजूद है। रोहित के अलावा पूर्व भारतीय कप्तान अजीत वाडेकर और पूर्व एमसीए अध्यक्ष शरद पवार को भी स्टैंड समर्पित किए जाने की घोषणा की गई है।
रोहित शर्मा के सम्मान में स्टैंड का नाम
एमसीए की एक विज्ञप्ति मुताबिक, वानखेड़े स्टेडियम के दिवेचा पैवेलियन लेवल 3 को अब रोहित शर्मा स्टैंड के नाम से जाना जाएगा। वहीं, ग्रैंड स्टैंड के तीसरे तल्ले का नाम पूर्व ICC चेयरमैन शरद पवार के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा ग्रैंड स्टैंड के चौथे तल्ले का नाम वाडेकर के नाम पर रखा जाएगा। अजीत वाडेकर ने 1966 से 1974 तक 37 टेस्ट और दो वनडे खेले थे। वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भारत को सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। अगस्त 2018 में 77 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।
MCA ने क्लबों के कोष में की वृद्धि
एमसीए ने यह भी घोषणा की कि एमसीए पैवेलियन में मैच डे ऑफिस को अब एमसीए ऑफिस लाउंज कहा जाएगा, जो एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमोल काले की याद में होगा। बता दें कि अमोल काले का एमसीए अध्यक्ष पद पर रहते हुए निधन हो गया था। इस एजीम में संबद्ध क्लबों के कोष को बढ़ाकर 75 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया। साथ ही आने वाले सालों में इसे बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये करने की योजना भी है। विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि इस महत्वपूर्ण कदम का मकसद जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और मुंबई शहर में क्रिकेट को और ज्यादा आगे लेकर जाना हैं।