Breaking News

हवाओं ने दिन में दी राहत, रात में बढ़ाई ठंड: 18 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाएं; अगले 4 दिन रहेगा साफ मौसम, दिन का तापमान बढ़ेगा – कानपुर समाचार

 

दिन में निकल रही कड़ी धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है।

कानपुर में मौसम का उतार-चढ़ाव बना हुआ है। दिन के तापमान में जहां कमी दर्ज की जा रही है, वहीं रात के तापमान चढ़ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक दिन के तापमान धीरे-धीरे चढ़ेंगे। वहीं फिलहाल अभी सुबह और रात को ज्यादा गर्मी महसूस नहीं होगी।

.

18 के बाद बारिश के आसार मौसम विभाग के मुताबिक 3 चक्रवात एक साथ 18 अप्रैल के बाद आ सकते हैं। अगर चक्रवात समय से आए तो बीते दिनों जैसी आंधी-बारिश आई थी, वैसे ही बारिश फिर से शुरू हो सकती है। बदले मौसम की आहट के चलते मौसम विभाग ने फसलों को समय से काटने की सलाह दी गई है। वहीं नम हवाएं अभी चलती रहेंगी।

तेज चलेंगी हवाएं, आंधी भी आ सकती है वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 15 से 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। ये आंधी का रूप भी ले सकती हैं। वहीं अधिकतम तापमान 1.8 डिग्री घटकर 35.8 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 1.8 डिग्री बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

About SFT-ADMIN

Check Also

G7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने इन वैश्विक नेताओं से की अलग मुलाकात, जानिए किन विषयों पर हुई बातचीत?

G7 Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *