RCB vs PBKS Match Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 34वें लीग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीम के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 अप्रैल को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर खेला जाएगा। आरसीबी और पंजाब दोनों ही इस सीजन नए कप्तान के नेतृत्व में खेल रही हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन अब तक काफी बेहतर देखने को मिला है। आरसीबी की टीम जहां प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है तो वहीं पंजाब किंग्स के भी 8 अंक हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज है। ऐसे में इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रह सकता है उसपर सभी की नजरें रहेंगी।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां की पिच को लेकर बात की जाए तो वह बल्लेबाजी के लिए काफी बेहतर मानी जाती है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना यहां थोड़ा आसान काम दिखता है। हालांकि इस सीजन यहां पर अब तक खेले गए 2 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम जरूर दिखा है, ऐसे में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। चिन्नास्वामी में पहली पारी का औसत स्कोर आईपीएल में लगभग 171 रनों के करीब का देखने को मिला है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – फिल साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियम लिविंगस्टन, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार।
पंजाब किंग्स – प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन पर रहेगी सभी की नजरें
इस मुकाबले का परिणाम 2 प्लेयर्स के प्रदर्शन पर काफी निर्भर करेगा जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए विराट कोहली का बल्ला चलना काफी अहम रहेगा। इस मैच में यदि कोहली बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो उससे आरसीबी के लिए मुकाबले में अपनी जीत को पक्का करना थोड़ा आसान हो सकता है। कोहली ने अब तक पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने लगभग 35 के औसत से 1030 रन बनाए हैं और इसमें एक शतक के साथ 5 अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर को लेकर बात की जाए तो उनका बल्ला आरसीबी के खिलाफ जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। अय्यर ने 14 मैचों में आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए 30.23 के औसत से 393 रन बनाए हैं तो वहीं वह 4 अर्धशतकीय पारियां भी खेलने में कामयाब हुए हैं।
कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती अपने नाम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को लेकर बात की जाए को आंकड़ों में लगभग दोनों टीमें बराबर दिखाई देती हैं, जिसमें 33 मैचों में से आरसीबी ने 16 जीते तो वहीं 17 को पंजाब अपने नाम करने में कामयाब रही है। हालांकि पिछले सीजन खेले गए दोनों मैचों को आरसीबी की टीम अपने नाम करने में कामयाब रही थी। इसके बावजूद मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। इस मुकाबले में टॉस परिणाम को तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है, जिसमें बाद टारगेट का पीछा करने वाली टीम का ओस की वजह से पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।