सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए फील्ड में उतरे चेयरमैन
*सफाई कर्मियों को दी सख्त हिदायत*
*महमूद अहमद/सुपर फास्ट टाइम्स*
सिंगाही खीरी। कस्बे में सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नगर पंचायत चेयरमैन खुद फील्ड पर उतरे हैं। वो कस्बे के आमजन से लेकर दूकानदारों को सड़क पर कूड़ा न डालने का आह्वान कर रहे है। वहीं सफाई कर्मियों को भी काम के प्रति लापरवाही न बरतने की सख्त हिदायत दी है शनिवार को चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम ने सुबह के समय जगह जगह सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और सख्त हिदायत देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मियों पर कार्यवाही की जा सकती है।