Breaking News

सहारनपुर में यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए 90 सेंटर तय: 13 सेक्टर और 5 जोन में बंटे केंद्र, 72 हजार से अधिक छात्र होंगे शामिल

सहारनपुर में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं इस बार नकलविहीन कराने के लिए प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। जिले में कुल 90 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें 13 सेक्टरों और 5 जोन में विभाजित किया गया है। परीक्षा के सुचारू सं

.

24 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में 72,573 विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, जो परीक्षा के संचालन पर नजर रखेंगे। इस बार 10वीं में 36,986 संस्थागत विद्यार्थी परीक्षा देंगे, जिसमें 18,513 छात्र और 18,473 छात्राएं शामिल हैं। प्राइवेट परीक्षार्थियों की संख्या 300 है, जिनमें 210 छात्र और 90 छात्राएं हैं।

12वीं में 33,603 संस्थागत विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें 16,926 छात्र और 16,677 छात्राएं शामिल हैं। वहीं, व्यक्तिगत परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 1,684 है, जिसमें 1,060 छात्र और 624 छात्राएं शामिल हैं।

परीक्षा के लिए जिले में 4 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच चुकी हैं। हाईस्कूल के लिए 2,23,716 और इंटरमीडिएट के लिए 1,76,435 उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गई हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के तहत, हाईस्कूल के लिए 30% और इंटरमीडिएट के लिए 40% अतिरिक्त कॉपियां भी मुहैया कराई गई हैं। हाईस्कूल के अभ्यर्थियों के लिए 30% एक्स्ट्रा कॉपी भेजी गई हैं। तो वहीं इंटरमीडिएट के अभ्यर्थियों के लिए 40% एक्स्ट्रा कॉपी भेजी गई हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 5 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मंडल स्तर पर परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक), और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) करेंगे। वहीं, जिला स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी छह सचल दलों की निगरानी करेंगे।

परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल पहले सत्र की परीक्षा के दिन दोपहर 1 बजे तक और शाम की पाली के बंडल रात 7 बजे तक संकलन केंद्र पर जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर जमा न होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक और यूपी बोर्ड के सचिव को सूचना दी जाएगी।

राजकीय इंटर कॉलेज को उत्तर पुस्तिकाओं का संकलन केंद्र बनाया गया है। यहां 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं को अलग-अलग कमरों में रखा जाएगा। ओएमआर शीट्स के पैकेट भी अलग कमरे में रखे जाएंगे।

-संकलन केंद्र के मुख्य गेट समेत सभी दरवाजे और खिड़कियां सील की जाएंगी। -कमरों को सीलन और दीमक से बचाने के लिए आवश्यक कीटनाशक का छिड़काव कराया जाएगा। -अग्निशमन यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। -उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में जमा किए जाएंगे।

About SFT-ADMIN

Check Also

पुतिन के 28 घंटों में दिखा मजबूत डिप्लोमैटिक मूव—PM मोदी संग डिनर, फिर रणनीतिक चर्चाएँ और कई रक्षा समझौतों पर फोकस।

    Putin India Visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार (4 दिसंबर 2025) को दो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *