Breaking News

Rakul Preet Singh Reaction: विराट कोहली और अवनीत कौर के लाइक विवाद पर रकुल प्रीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी, दी अपनी प्रतिक्रिया

Rakul Preet Singh Reaction: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. दोनों हमेशा छाए रहते हैं. विराट और अनुष्का कपल गोल्स सेट करते हैं. कई लोगों के लिए वो इंस्पिरेशन हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह भी विराट-अनुष्का को इंस्पिरेशन मानती हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विराट-अनुष्का के बारे में बात की. साथ ही उन्होंने विराट कोहली और अवनीत कौर के लाइक विवाद पर भी रिएक्ट किया है.

रकुल प्रीत सिंह ने शुभांकर मिश्रा को दिए पॉडकास्ट में विराट और अनुष्का के बारे में बात की. उन्होंने कहा- ‘जिस कपल से मैं सबसे ज्यादा इंस्पायर हूं वो अनुष्का-विराट हैं. मुझे लगता है मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश उनसे इंस्पायर है.’ कुछ समय पहले विराट अवनीत कौर की फोटो लाइक करके सुर्खियों में आ गए थे. जिसके बाद उन्होंने सफाई भी दी थी. इस पर रकुल ने रिएक्ट किया है.

रकुल ने तोड़ी चुप्पी
रकुल प्रीत ने कहा-  ‘हम लोग इतने वेल्ले हैं ना इतने वेल्ले हैं कि हमे ये भी पता चल गया लड़की के 2 मिलियन फॉलोअर बढ़ गए. इससे क्या फर्क पड़ता है यार. क्या फर्क पड़ता है अगर किसी ने लाइक किया या नहीं किया या गलती से हो गया. मैं आपको बताती हूं कई बार इंस्टाग्राम पर बहुत बार आपके फ्रेंड्स गलती से अनफॉलो हो जाते हैं. वो कुछ अपडेट आते रहते हैं. ये बहुत दुखद है कि वो सेलिब्रिटी है तो आप उसकी न्यूज बना रहे हो कि ये लाइक कर दिया, ये अनलाइक कर दिया है.’

विराट ने दी सफाई
बता दें इस लाइक विवाद के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वो अपनी फीड साफ कर रहे थे और एल्गोरिथम ने गलती से इंटरैक्शन कर दिया था. विराट के अवनीत की फोटो लाइक करने के बाद अनुष्का को लेकर बहुत मजाक उड़ाया जा रहा था. अनुष्का और विराट दोनों ही उस समय पब्लिक से दूर रहने की कोशिश कर रहे थे.

About SFT-ADMIN

Check Also

करिश्मा कपूर से तलाक के बाद संजय कपूर ने प्रिया सचदेव कपूर से की तीसरी शादी – जानिए कौन हैं प्रिया सचदेव।

  Who is Sunjay Kapur Third Wife: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड और बिजनेसमैन संजय कपूर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *