यातायात पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियानः 246 वाहनों का काटा चालान
सुपर फास्ट टाइम्स संवाददाता
चन्दौली डीडीयू नगर। मुगलसराय यातायात पुलिस और जनपद पुलिस ने अभियान चलाकर नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के विरुद्ध काररवाई की। सड़क दुर्घटनाओं के रोकने के लिए अभियान चलाकर टीम ने 246 वाहनों का चालान किया। साथ ही पुलिस ने 6 वाहनों सीज किया, जिसमें से चार वाहन नाबालिग चला रहे थे।
वाहनों की जांच करते सीओ ट्रैफिक रघुराज साथ में टीआई सुरेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी यातायात, रघुराज ने बताया कि लापरवाही पूर्वक सड़क पर वाहन चलाएं जाने के कारण बढ़ती हुई घटनाओं को रोकने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की गई हैं। बताया कि यातायात प्रभारी सुरेन्द्र यादव व सभी यातायात अधि०/कर्मचारी गण और जनपदीय पुलिस की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों पर यातायात अपराधों के विरूद्ध विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों के पालन के लिये जागरूक किया गया।