Breaking News

विदेश यात्रा के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए गुलाम नबी आजाद, BJP सांसद ने बताया – उनकी आंखें भर आईं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारतीय सांसदों और नेताओं का डेलिगेशन विभिन्न देशों के दौरे पर हैं। इसी ऑल पार्टी डेलिगेशन में कुवैत गए गुलाम नबी आजाद की तबीयत खराब हो गई। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद को मंगलवार को कुवैत के सर्वदलीय डेलिगेनश के दौरे के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके साथ विदेश दौरे पर गए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जब हम गुलाम नबी आजाद से अस्पताल में मिलने गए तो उनकी आंखें भर आईं।

 

आज के समय ऐसे राजनेता मिलना मुश्किल- निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने कहा, ”तबियत खराब होने के बावजूद उन्होंने देश के लिए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनना स्वीकार किया। आज भी जब हम उनसे अस्पताल में मिले तो उनके आंखें भर आईं। आज के समय ऐसे राजनेता मिलना मुश्किल है। हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”

बैजयंत पांडा ने दी सेहत की जानकारी

बता दें कि गुलाम नबी आजाद जिस डेलिगेशन का हिस्सा हैं उसका नेतृत्व बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं। उन्होंने X पर तस्वीरें शेयर करते हुए आजाद की सेहत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, “हमारे प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बीच में ही गुलाम नबी आजाद को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उनकी हालत स्थिर है, वे मेडिकल सुपरविजन में हैं और कुछ टेस्ट करवाए जाएंगे। बहरीन और कुवैत में हुई मीटिंग में उनका योगदान बहुत प्रभावशाली था और वे बिस्तर पर पड़े होने से निराश हैं। सऊदी अरब और अल्जीरिया में उनकी मौजूदगी हमें बहुत याद आएगी।”

About SFT-ADMIN

Check Also

भारत को समुद्र से मिलने वाला है बेशकीमती ‘काला सोना’! कुबेर के खजाने जैसी खोज पर हुआ बड़ा खुलासा – जानिए किसने दी यह जानकारी।

  कच्चे तेल के मामले में भारत दूसरे देशों पर निर्भर है. भारत अपनी जरूरत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *