Breaking News

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह का वो ओवर जिसने मोड़ दी मैच की दिशा – जानिए कैसे इन 6 गेंदों से शुरू हुई मुंबई की हार की कहानी।

 

IPL 2025: आईपीएल 2025 जीतने का मुंबई इंडियंस का सपना पूरी तरह टूट चुका है. एक विशाल स्कोर बनाने के बाद भी मुंबई के गेंदबाज उसे डिफेंड नहीं कर पाए. वैसे तो पंजाब किंग्स और मुबंई इंडियंस के मैच में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले लेकिन जहां से मुंबई की हार की कहानी शुरू हुई वो जसप्रीम बुमराह का ओवर था.

बूम-बूम बुमराह अकसर ऐसे मैच में अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कल के मैच में वो पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. मैच मुंबई की पकड़ में था लेकिन तभी जोश इंग्लिस ने बुमराह के एक ओवर में 20 रन ठोककर मुंबई के होश ठंडे कर दिए. मैच में यह पहला ओवर था जब लगा पंजाब किंग्स जीत की कहानी लिख रही है.

इस एक ओवर के बाद मुंबई इंडियंस के स्टार गेंजबाद का कॉंफिडेंस ऐसा गिरा कि वो एक भी विकोट नहीं ले सके. बुमराह का 4 ओवर के स्पेल का एनालिसिस 4-0-40-0 रहा. बुमराह के असरहीन होने ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के विकल्प छीन लिए और टीम यह मुकाबला 5 विकेट से हार गई.

क्या रहा मैच का नतीजा

श्रेयस अय्यर के 41 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालीफायर में रविवार को मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया और इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि इंडियन प्रीमियर लीग को इस सत्र में एक नया चैम्पियन मिलेगा.

अब तीन जून को फाइनल में पंजाब का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा और दोनों टीमों ने 18 साल में एक बार भी खिताब नहीं जीता है.

कप्तान हार्दिक हार से बेहद दुखी
205 रनों के विशाल स्कोर को लेकर हार्दिक को विश्वास था कि मुंबई के गेंदबाज इसे डिफेंड कर लेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं.  स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मिचेल सैंटनर और रीस टॉप्ली तीनों बुरी तरह फेल रहे. इनमें से किसी को विकेट नहीं मिली. मैच खत्म होने के बाद मैदान पर ही हार्दिक पंड्या बैठ गए. पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने उनको जाकर संभाला और कंधा सहलाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

About SFT-ADMIN

Check Also

बंडी संजय कुमार का बयान: माओवादी हिंसा में आई 83% गिरावट, नक्सल-मुक्त भारत का लक्ष्य अब और नजदीक

Bandi Sanjay Kumar on Maoist Violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने बुधवार  को हरियाणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *