Breaking News

RR vs LSG: जयपुर के मैदान पर बरसेंगे रन या छाएंगे गेंदबाज? जानिए पिच रिपोर्ट क्या कहती है।

आईपीएल 2025 का 36वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच में 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम के लिए अब तक ये सीजन बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार नहीं रहा है, जिसमें वह 7 मैच खेलने के बाद सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत सके हैं, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 7 मैच खेले हैं और उसमें वह 4 को अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में इस प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है, जिसके चलते सभी की नजरें जयपुर के स्टेडियम की पिच पर भी लगी हुई हैं।

 

जयपुर की पिच पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान काम नहीं

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा मुश्किल काम दिखता है, जिसमें तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स के लिए भी ये पिच काफी मददगार साबित होती है। हालांकि शाम के समय मुकाबला होने की वजह से बल्लेबाजी करना यहां की पिच पर थोड़ा आसान काम जरूर हो जाता है। आईपीएल में यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 170 रनों के करीब का है। वहीं यहां पर अब तक खेले गए 58 आईपीएल मैचों में से 38 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। ऐसे में इस मैच में भी टॉस काफी अहम हो जाता है। इस सीजन अब तक यहां पर सिर्फ एक मुकाबला खेला गया है जिसमें टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

बारिश होने की कोई संभावना नहीं

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो उसमें बारिश होने की कोई संभावना नहीं है, जिसमें तापमान मैच के दौरान करीब 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। अभी तक राजस्थान और लखनऊ के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें चार मैचों को राजस्थान की टीम जीतने में कामयाब हुई है तो वहीं एक मुकाबला लखनऊ की टीम जीत पाई है।

About SFT-ADMIN

Check Also

बंडी संजय कुमार का बयान: माओवादी हिंसा में आई 83% गिरावट, नक्सल-मुक्त भारत का लक्ष्य अब और नजदीक

Bandi Sanjay Kumar on Maoist Violence: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री बंडी संजय कुमार ने बुधवार  को हरियाणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *