*फतेहपुर के ग्राम पंचायत हैदरगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाराबंकी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे*
सुपर फास्ट टाइम्स
सवाददाता/मोहम्मद अहमद
बाराबंकी । विकास खण्ड फतेहपुर के ग्राम पंचायत हैदरगंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बाराबंकी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत उपस्थित रहे ।कार्यक्रम में सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने उपस्थित जनता-जनार्दन को डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया । इसके उपरान्त सांसद श्री रावत ने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया।इस अवसर पर शील रत्न मिहिर, अनुपम निगम, सुमन चौहान, राम सिंह चौहान, योगेन्द्र पटेल, दीपक, प्रकाश चन्द्र, यशवंत, राजेश वर्मा, सरोज वर्मा, दिलीप वर्मा, मनोज वर्मा, प्रवेश वर्मा, अरुण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Super Fast Times
