Breaking News

आगरा के पूरन डावर को बड़ी भूमिका मिली: भारत सरकार ने फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद का चेयरमैन बनाया – Agra News

पूरन डावर पिछले पांच दशकों से जूता उद्योग से जुड़े हुए हैं। अब भारत सरकार ने उन्हें फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद का चेयरमैन नियुक्त किया है। फिलहाल वे काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स (CLE) के उत्तरी क्षेत्रीय अध्यक्ष और आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (AFMEC) से भी जुड़े हैं।

गोपाल गुप्ता को परिषद में सदस्यता

इसी परिषद में आगरा के ही गुप्ता एचसी ओवरसीज के चेयरमैन गोपाल गुप्ता को सदस्य नामित किया गया है। उनके इस मनोनयन की पुष्टि भारत सरकार द्वारा जारी एक गजट अधिसूचना के माध्यम से की गई है। परिषद में देशभर के विभिन्न राज्यों और सरकारी विभागों से कुल 25 सदस्य शामिल किए गए हैं, जिनमें 11 विभागीय प्रतिनिधि और 14 उद्योग जगत से जुड़े उद्यमी शामिल हैं।

About SFT-ADMIN

Check Also

‘रेड हाउस ने देखा है बेगुनाहों का बहता खून’ — त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में प्रधानमंत्री ने जताई पीड़ा

PM Modi Addresses Trinidad And Tobago Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों 5 देशों की यात्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *