Breaking News

हरदोई में उल्टी-दस्त का कहर: चार दिन में 6 मौतें, हालात गंभीर – स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

हरदोई जिले के पिहानी कस्बे में उल्टी-दस्त ने भयावह रूप ले लिया है। पिछले चार दिनों में इस संक्रमण से छह लोगों की जान जा चुकी है। बीते 24 घंटों में ही दो बहनों समेत तीन लोगों की मौत से इलाके में दहशत का माहौल है।

मोहल्ला छिपीटोला निवासी समीरउल्ला की दो बेटियां, 18 माह की अफसा और 10 वर्षीय दानिया, इस बीमारी की चपेट में आ गईं। अफसा की मौत सोमवार रात हुई, जबकि दानिया ने मंगलवार शाम दम तोड़ दिया। वहीं, मोहल्ला नागर के 28 वर्षीय सन्नन की भी इलाज के दौरान सोमवार रात मौत हो गई।

हालात की गंभीरता को देखते हुए डिप्टी सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीमें सक्रिय हो गई हैं। टीमों ने खुरमुली, कोटकला और मीर सराय गांवों का दौरा कर लोगों को साफ पानी पीने और ताजा भोजन करने की सलाह दी है।

नगर पालिका ने क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान शुरू किया है, लेकिन दो दिन बीतने के बावजूद अब तक केवल 20 फीसदी सफाई कार्य ही पूरा हो सका है। स्थानीय लोगों ने सफाई व्यवस्था की बदहाली को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि सफाईकर्मियों की संख्या पर्याप्त होने के बावजूद काम में लापरवाही बरती जा रही है।

प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं, लेकिन संक्रमण पर काबू पाने के लिए साफ-सफाई और जनजागरूकता की और अधिक आवश्यकता महसूस की जा रही है।

About SFT-ADMIN

Check Also

G7 समिट के दौरान पीएम मोदी ने इन वैश्विक नेताओं से की अलग मुलाकात, जानिए किन विषयों पर हुई बातचीत?

G7 Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *