Breaking News

सीसामऊ में आज रोडशो करेंगे मुख्यमंत्री योगी: 2 किमी लंबे रोडशो में सीएम के साथ रथ पर होंगे 6 लोग; पहली बार करेंगे ऐसा आयोजन, ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी – कानपुर न्यूज़।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज यानी शनिवार को सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव के लिए रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करेंगे। मुख्यमंत्री के रोड शो को लेकर शुक्रवार को कमिश्नरेट पुलिस और जिला प्रशासन दिन भर तैयारियों में जुटा रहा।

.

मुख्यमंत्री रथ के साथ कड़ा सुरक्षा घेरा रहेगा और ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। रोड शो के लिए निर्धारित करीब दो किलोमीटर रूट को पूरी तरह चकाचक कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से आईटीआई के हैलीपैड पर लैंड करेंगे। इसके बाद वे कार से नरेंद्र मोहन सेतु, स्वरूप नगर, ईदगाह होते हुए बजरिया चौराहे पहुंचेंगे, जहां पहले से रथ तैयार होगा। यहां से रोड शो की शुरुआत होगी।

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए मुख्यमंत्री करेंगे चुनाव प्रचार।

कड़ा सुरक्षा घेरा किया गया तैयार पैरामिलेट्री, पीएसी और पुलिस के सुरक्षा घेरे में बजरिया से रामबाग, हरसहाय कॉलेज होते हुए निरंजन निवास, गोपाल टॉकीज, सेंट्रल बैंक चौराहा, विजय टॉवर, लेनिन पार्क, ज्वालादेवी, आनंद बाग होते हुए संगीत टॉकीज पहुंचेगा, जहां रोड शो खत्म होगा।

मुख्यमंत्री के रथ पर सिर्फ 6 लोग रहेंगे बजरिया से शुरू होने वाले रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ रथ पर कानपुर सांसद रमेश अवस्थी, अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले, भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल और उत्तर व दक्षिण जिलाध्यक्ष रहेंगे।

रोड शो खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री कार से कोकाकोला, अशोक नगर, लाजपत भवन, नगर निगम गेस्ट हाउस होते हुए स्वरूप नगर मेट्रो स्टेशन, नरेन्द्र मोहन सेतु होते हुए आईटीआई के हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।

पूरे रूट को चमकाया गया रोड शो वाले रूट पर नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग ने खंभों पर लाइटें लगा दी हैं। सफाई टीम ने बजबजाती नालियों को साफ कर दिया है। अतिक्रमण को साफ कर दिया गया है और डिवाइडरों का रंगरोगन कर सुसज्जित कर दिया गया है।

इमारतों को कपड़ों से ढका गया इस रूट पर पड़ने वाले पेड़ों की टहनियां काट दी गई हैं। झुके हुए बिजली के तारों को कस दिया गया है। टूटी-फूटी इमारतों को हरे कपड़े से ढक दिया गया है। सड़कों का पैचवर्क और नया डामरीकरण किया गया है। दो किलोमीटर का इलाका पूरी तरह सुरक्षा घेरे में रहेगा।

रोडशो को लेकर शुक्रवार देर रात तक तैयारियों में जुटे रहे भाजपा कार्यकर्ता।

500 महिलाएं पहनेंगी कमल की साड़ी इसके अतिरिक्त सामाजिक वर्गों के लोगों को भी ब्लॉक निर्धारित किए जाएंगे। तय किया गया कि महिला मोर्चा की 500 महिलाएं कमल साड़ी पहनकर रोड शो में आगे-आगे चलेंगी। युवा मोर्चा के कार्यकर्ता रोड शो में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा मीडिया व्यवस्था को देखेंगे।

9 ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी एक दिन पहले से ही ड्रोन कैमरों से निगरानी शुरू कर दी गई है। शनिवार सुबह 8 बजे से 200 रूफ टॉप और पुलिस कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद हो जाएंगे। रूट पर पड़ने वाले मकानों की छतों पर पुलिस ने छानबीन पूरी कर ली है।

9 चौराहों पर पूरे समय तक ड्रोन से निगरानी होगी। निर्माणाधीन मकानों की सामग्री हटा दी गई है। रूट के लेफ्ट साइड पर 21 रास्तों पर बेरीकेडिंग की गई है, जबकि राइट साइड पर 32 जगह बेरीकेडिंग कर दी गई है।

रोड शो में 12 ब्लॉक बनाए गए रोड शो में 12 ब्लॉक बनाए गए हैं जिसमें विभिन्न संगठनों को एक-एक प्वाइंट निर्धारित किया गया है। लोग टोली के साथ मुख्यमंत्री का अभिवादन करेंगे। पीएम मोदी के रोड शो की तरह ही सीएम के रोड शो में 500 महिलाएं कमल साड़ी पहनकर चलेंगी।

हिंदू इलाके में ही करेंगे रोड शो सीएम योगी आदित्यनाथ 16 नवंबर को सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रोड शो करेंगे। बजरिया चौराहे से लेकर गोपाल टॉकीज चौराहा, लेनिन पार्क से बाएं आनंदबाग चौराहा से संगीत टॉकीज चौराहे पर प्रस्तावित रोड शो को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

सभी समाज को जोड़ने की कोशिश नगर निगम पूरे रूट को चमका रहा है, पेड़ों की छटाई के साथ ही सड़क की मरम्मत की जा रही है। मुख्यमंत्री के रोड शो में सिख समाज, सिंधी, कायस्थ, वैश्य, सहित विभिन्न समाज के लोग अलग-अलग ब्लॉक पर सीएम योगी का स्वागत करेंगे।

About SFT-ADMIN

Check Also

‘तारे ज़मीन पर’ की स्क्रीनिंग के दौरान सलमान खान और आमिर खान ने साथ मिलकर खूब मज़ाक किया। इस दौरान सलमान ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “ये फिल्म पहले मुझे ऑफर हुई थी।”

  Salman- Aamir On Sitaare Zameen Par Screening: बीती रात आमिर खान ने मुंबई में सितारे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *